स्टॉक मार्केट में निवेश करने के पीछे निवेशकों के विभिन्न उद्देश्य होते हैं जैसे की कुछ को अपने द्वारा किए गए निवेश को बढ़ाना है तो कुछ को स्टॉक मार्केट से एक स्टैबल इनकम प्राप्त करनी है। जी हाँ, स्टॉक मार्केट के द्वारा भी एक स्टेबल इनकम प्राप्त की जा सकती है डिविडेंड के द्वारा।
अगर आप स्टॉक मार्केट में रुचि रखते हैं तो आपने कभी ना कभी डिविडेंड के बारे में जरूर सुना होगा। अगर आप जानना चाहते हो की आखिर ‘Dividend Kya Hai’ तो यह लेख पूरा पढ़ें जिसमें हम आपको डिविडेंड की पूरी जानकारी आसान भाषा में देंगे।
Table of Contents
डिविडेंड क्या है – Dividend Kya Hai?
अगर आप शेयर मार्केट में निवेश करते हो या फिर निवेश करना चाहते हो तो आपका डिविडेंड के बारे में जानना बेहद ही जरूरी है क्योंकि यह शेयर मार्केट से संबंधित एक महत्वपूर्ण चीज है। अगर आप नहीं जानते की आखिर Dividend Kya Hai तो जानकारी के लिए बता दे की कंपनी के द्वारा शेयर धारकों को दिया जाने वाला लाभांश डिविडेंड कहलाता है। कई कंपनियां जब मुनाफा कमाती हैं तो वह मुनाफे का एक भाग अपने शेयर धारकों को भी देती है तो ऐसे में इस मुनाफे के भाग को ही डिविडेंड कहा जाता है।
अगर थोड़ा विस्तार से डिविडेंड को समझा जाए तो सभी कंपनियों का काम करने का अपना अपना एक तरीका होता है जैसे कि कुछ कंपनियां अपने द्वारा कमाई जाने वाले मुनाफे को पूरी तरह से कंपनी की ग्रोथ में लगती है तो कुछ कंपनियां उसे मुनाफे का एक भाग अपने शेयरधारकों को भी देती है क्योंकि शेयर धारक जो की एक तरह से कंपनी के निवेशक होते है, के द्वारा किए गए भरोसे के चलते ही कंपनी विस्तार कर पाती है। कुछ कंपनियां नियमित तौर पर डिविडेंड देती है तो कुछ कंपनियां कभी-कभार डिविडेंड देती है।
लाभांश सामान्य तौर पर नगदी होता है परंतु यह जरूरी नहीं है कि लाभांश हमेशा नगदी ही हो क्योंकि लाभांश शेयरों या फिर किसी अन्य संपत्ति के रूप में भी जारी किया जा सकता है। इसके अलावा लाभांश के बारे में आपको यह भी जान लेना चाहिए की लाभांश केवल शेयर्स के द्वारा ही नहीं बल्कि विभिन्न म्युचुअल फंड और एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) के द्वारा भी मिलता है अर्थात अगर आप लाभांश वाले म्यूचुअल फंड्स और ईटीएफ में निवेश करते हो तो आपको उसमें भी लाभांश मिलता है।
यह भी पढ़ें – शेयर खरीदने से पहले ये 10 चीजें जरूर चैक करें
डिविडेंड कब और क्यों दिया जाता है?
इस लेख में हम आपको अब तक यह बता चुके हैं कि आखिर डिविडेंड क्या होता है और उम्मीद करते है की आप डिविडेंड को समझ भी चुके होंगे परंतु यह जानना भी जरूरी है कि आखिर डिविडेंड कब दिया जाता है और क्यों दिया जाता है? तो जानकारी के लिए बता दे की सामान्य तौर नियमित रूप से डिविडेंड देने वाली कंपनियां और अन्य कंपनियां भी तिमाही के बाद डिविडेंड देती है लेकिन अगर कंपनी चाहे तो बीच में भी डिविडेंड दे सकती है यानी की कंपनी जब चाहे तब डिविडेंड दे सकती है।
अब अगर बात की जाए आपकी डिविडेंड क्यों दिया जाता है तो जानकारी के लिए बता दे की कंपनियों को मनाने की जब कंपनियां डिविडेंड देती है तो ऐसे में नए निवेशक कंपनी में निवेश के लिए प्रोत्साहित होते हैं और वहीं दूसरी तक जिन्होंने पहले से निवेश किया हुआ है वह अपना निवेश कंपनी में बनाएं रखने के लिए प्रोत्साहित होंगे। जब निवेशकों को डिविडेंड के रूप में कंपनी से नियमित रिटर्न मिलता रहता है तो ऐसे में वह कंपनी में अपना निवेश बनाए रखते हैं और डिविडेंड के चलते कई नए निवेशक भी कंपनी में निवेश करते है।
डिविडेन्ड किसे मिलता है?
डिविडेंड को लेकर सामान्य तौर पर एक सवाल यह भी रहता है कि आखिर डिविडेंड किसे मिलता है तो जानकारी के लिए बता दे कि डिविडेंड जो भी कंपनी डिविडेंड दे रही है उसके शेयर धारकों को मिलता है और डिविडेंड शेयरधारक को तभी दिया जाता है जब रिकॉर्ड डेट पर उसके डिमैट अकाउंट में कंपनी के शेयर होते हैं। सामान्य भाषा में कहा जाए तो जिस भी शेर धारक के पास रिकॉर्ड डेट पर कंपनी के शेयर होंगे, उसे डिविडेंड दिया जाता है। रिकॉर्ड डेट पर शेरधारक के पास कंपनी के शेयर होने पर ही उसे डिविडेंड का लाभ मिलता है।
अगर इसे थोड़ा विस्तार से समझा जाए तो जब भी कोई कंपनी डिविडेंड की घोषणा करती है तो वह एक रिकॉर्ड डेट भी अनाउंस करती है जैसे कि अगर कोई कंपनी 1 घोषणा जनवरी को डिविडेंड की घोषणा कर रही है तो वह 25 जनवरी रिकॉर्ड डेट अनाउंस कर सकती है। जिन भी निवेशकों के डिमैट अकाउंट में 25 जनवरी अर्थात रिकॉर्ड डेट पर डिविडेंड देने वाली कंपनी के शेयर होंगे, उन्हे ही डिविडेंड का लाभ उठाने का मौका मिलेगा। डिविडेंड का लाभ उठाने के लिए आपको कम से कम रिकॉर्ड डेट से एक दिन पहले शेयर खरीदने होंगे।
डिविडेंड देने वाली कंपनियों की लिस्ट
अगर आप आप स्टॉक मार्केट से एक स्टेबल इनकम प्राप्त करना चाहते हैं तो ऐसे में आप ऐसे स्टॉक में पैसा निवेश कर सकते हैं जो डिविडेंड देते हैं। वैसे तो कोई भी कंपनी कभी भी डिविडेंड दे सकती है तो ऐसे में आपको कंपनियों के द्वारा की जाने वाली डिविडेंड संबंधित घोषणाओं का ध्यान रखना चाहिए। परंतु अगर नियमित तौर पर डिविडेंड देने वाली कंपनियों के बारे में बात की जाए तो उनकी लिस्ट कुछ इस प्रकार है:
- वेदांत लिमिटेड
- कोयला इंडिया लिमिटेड
- पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड
- एनटीपीसी लिमिटेड
- एचसीएल टेक्नोलॉजीज़ लिमिटेड
- आरईसी लिमिटेड
- हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड
- हिंदुजा ग्लोबल सोल्यूशन्स लिमिटेड
- एनएमडीसी लिमिटेड
- एम्बेसी ऑफिस पार्क REIT लिमिटेड
इन कंपनियों ने वर्तमान समय में अपने आप को नियमित तौर पर डिविडेंड देने वाली कंपनियों के रूप में स्थापित किया हुआ है जिनमें निवेश करके आप स्टॉक मार्केट से अपने द्वारा निवेश किए गए अमाउंट के अनुसार एक अच्छी खासी रिटर्न प्राप्त कर सकते हो। इनके अलावा भी काफी सारी कंपनी है जो समय-समय को डिविडेंड देती है और कई बार तो कई कंपनियां अपनी शेयर प्राइस के अनुसार काफी अच्छा डिविडेंड भी देती है तो ऐसे में उनका लाभ उठाने के लिए आपको कंपनियों की डिविडेंड संबंधित घोषणाओं पर नजर रखनी होगी।
यह भी पढ़ें – ट्रैडिंग कितने प्रकार की होती है
निष्कर्ष!
शेयर मार्केट से संबंधित सबसे जरूरी चीजों में से एक डिविडेंड भी होता है परंतु काफी सारे लोगों को डिविडेंड और डिविडेंड से संबंधित स्टॉक्स के बारे में जानकारी नहीं होती जिसके चलते वह स्टॉक मार्केट से एक स्टेबल इनकम जनरेट नहीं कर पाते। यही कारण है कि हमने यह लेकर तैयार किया है जिसमें हमने Dividend Kya Hai, डिविडेंड कब और क्यों दिया जाता है और डिविडेन्ड किसे मिलता है जैसे सभी सवालों का जवाब देते हुए डिविडेंड देने वाली कंपनियों की लिस्ट भी बताई है जिससे की आप डिविडेंड संबंधित स्टॉक में निवेश कर सके।
अस्वीकरण: हम SEBI द्वारा पंजीकृत वित्तीय सलाहकार नहीं हैं । इस लेख में दी गई जानकारी केवल शैक्षिक उद्देश्यों के लिए है और हम किसी भी शेयर को खरीदने या बेचने की सलाह नहीं देते हैं। इसलिए यदि निवेशकों को जानकारी के आधार पर कोई नुकसान होता है तो हम जिम्मेदार नहीं हैं । हमारा काम आपको बेहतर निवेश विकल्प चुनने में मदद करने के लिए शेयर बाजार और वित्तीय उत्पादों के बारे में समय पर अपडेट प्रदान करना है । कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा अपना खुद का शोध करें या किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह लें