Tata Steel Share Price: आज शेयर बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली है और इसी बीच चीन की तरफ से स्टिमुलस ऐलान के बाद मेटल्स की कीमतों में रिवर्सल का ट्रेंड बनता दिखाई दे रहा है। इस रिवर्सल में Tata Steel के स्टॉक में कमाई करने का शानदार मौका है।
Table of Contents
Tata Steel News
चीन के सेंट्रल बैंक ने इकोनॉमी को बूस्ट देने के लिए कैश रिजर्व की लिमिट को घटाने का ऐलान किया है। इसके कारण मेटल सेक्टर के सभी कंपनियों में अच्छी खासी तेजी देखने को मिल रही है। दरअसल कैश रिजर्व घटाकर चाइनीस सेंट्रल बैंक इकोनॉमी को स्टिमुलेट (बढ़ाना) कर रहा है।
इसके कारण वहां की डोमेस्टिक स्टील मांग में तेजी आएगी और दुनिया भर में स्टील की कीमत में मजबूती देखने को मिलेगी। बदलते सेंटीमेंट के बीच टेक्निकल चार्ट पर टाटा ग्रुप की कंपनी Tata Steel के शेयर में भी तेजी देखने को मिल सकती है। यहां पर निवेशकों के पास कमाई करने का अच्छा मौका है।
टाटा स्टील के स्टॉक में मार्केट एक्सपर्ट के द्वारा 81% बाय रेटिंग दी गई है। कंपनी का मार्केट कैप 2,01,734 करोड़ रुपए है और डिविडेंड यील्ड 2.23% है। टाटा स्टील के स्टॉक में प्रमोटर्स की 33%, रिटेल निवेशकों की 23% और विदेशी निवेशकों की 20% हिस्सेदारी है। इसके आलावा 10 % म्यूच्यूअल फंड्स की और 13 % अन्य निवेशकों की हिस्सेदारी है।
अगर आप शेयर मार्केट में नए है और शेयर मार्केट में निवेश कर अच्छा रिटर्न पाना चाहते हैं तो कोई भी स्टॉक खरीदने से पहले इन 10 बातों का ध्यान जरूर रखें।
Tata Steel Share Price Target
टाटा स्टील के स्टॉक में पिछले 5 कारोबारी स्तरों से लगातार तेजी देखने को मिल रही है। 150 रुपए से यह शेयर 10% के उछाल के साथ 165 रुपए पर पहुंच चुका है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने टाटा स्टील के स्टॉक के लिए पहला 175 रुपए और दूसरा 188 रुपए का टारगेट प्राइस बताया है। स्टॉक में गिरावट आने पर 150 रुपए पर स्टॉपलॉस रखना है।
ब्रोकरेज फर्म ने कहा है कि टेक्निकल चार्ट पर देखा जाए तो स्टॉक ने 142 रुपए के सपोर्ट से बाउंस बैक किया है। जून के महीने का इंट्राडे लो 148 रुपए, जुलाई महीने का 155 रुपए, अगस्त महीने का 142 रुपए और सितंबर महीने का 148 रुपए है। ऐसे में डाउन साइड रिस्क बहुत कम है।
Company | Tata Steel |
Current Price | 165.61 रुपए |
Target Price | 188 रुपए |
Stop Loss | 150 रुपए |
52 Week high | 185 रुपए |
52 Week Low | 114.60 रुपए |
Tata Steel Share Price
टाटा स्टील का स्टॉक आज ₹4 या 2.44% की बढ़त के साथ 165.61 रुपए पर बंद हुआ है। टाटा स्टील ने 18 जून को 185 रुपए का 52 वीक हाई बनाया है और यह इसका और टाइम हाई भी है। टाटा स्टील का 52 वीक लो 114.60 रुपए रहा है।
Tata Steel Share Price History
टाटा स्टील के स्टॉक में निवेशकों को पिछले हफ्ते 9% का शानदार रिटर्न दिया है। पिछले एक महीने में 6%, पिछले 1 साल में 29%, 3 साल में 30% और 5 साल में 353 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।
read more Sahasra Electronics Solutions IPO: जबरदस्त रिटर्न पाने के लिए हो जाइए तैयार, GMP के है अच्छे संकेत
Tata Steel Ltd के बारे में
टाटा स्टील की स्थापना वर्ष 1907 में हुई थी। यह एशिया की पहली इंटीग्रेटेड निजी स्टील कंपनी है। टाटा स्टील को पहले टाटा आयरन एंड स्टील कंपनी लिमिटेड यानी ‘टिस्को’ के नाम से जाना जाता था। टाटा स्टील का सबसे बड़ा प्लांट झारखंड के जमशेदपुर में है। यह लगभग 822 एकड़ में फैला हुआ है और इसमें 7 भट्टियां है। टाटा स्टील दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी इस्पात कंपनी है।
अस्वीकरण: हम SEBI द्वारा पंजीकृत वित्तीय सलाहकार नहीं हैं । इस लेख में दी गई जानकारी केवल शैक्षिक उद्देश्यों के लिए है और हम किसी भी शेयर को खरीदने या बेचने की सलाह नहीं देते हैं। इसलिए यदि निवेशकों को जानकारी के आधार पर कोई नुकसान होता है तो हम जिम्मेदार नहीं हैं । हमारा काम आपको बेहतर निवेश विकल्प चुनने में मदद करने के लिए शेयर बाजार और वित्तीय उत्पादों के बारे में समय पर अपडेट प्रदान करना है । कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा अपना खुद का शोध करें या किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह लें