Paytm share price: paytm के शेयर धारकों के लिए बड़ी और गुड न्यूज़ सामने आ रही है, दरअसल आज शुक्रवार को paytm के शेयरों में रिकॉर्ड तेजी देखने को मिली है आज देखते ही देखते 13 फ़ीसदी की बढ़त के साथ paytm के शेयर 631 रूपये प्रति शेयर तक जा पहुंचे | अचानक से स्टॉक में आई इस तेजी की वजह भारत सरकार से मिली एक मंजूरी है | आइये विस्तार से जानते हैं की पूरी खबर क्या है |
paytm के शेयर आज 558 रुपये पर खुले थे जो 631 रुपये का हाई लगाने के बाद 624 रूपये पर क्लोज हुए | इस तरह आज paytm के शेयर में एक दिन में 13 फीसदी तेजी देखने को मिली |
Table of Contents
ये है तेजी का कारण
paytm की पैरेंट कम्पनी One 97 Communications है हाल ही में One 97 Communications को पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज लिमिटेड (PPSL) में डाउनस्ट्रीम निवेश के लिए भारत सरकार से मंजूरी मिल गयी है | सरकार से मिली इस मंजूरी की जानकारी paytm ने खुद 28 अगस्त को अपने निवेशकों के साथ साँझा की थी | paytm ने यह भी कहा था की कम्पनी पेमेंट एग्रीगेटर लाइसेंस के लिए नए सिरे से आवेदन करेगी |
paytm के इस अपडेट के बाद से ही स्टॉक में तेजी देखी जा रही है | 29 अगस्त को स्टॉक 3 फीसदी बढ़त के साथ 556 रूपये पर बंद हुए | इसके बाद 30 अगस्त को रिकॉर्ड 13 फ़ीसदी की बढ़त के साथ 624 रुपये पर बंद हुए |आपको बता दें की नवम्बर 2022 में भारतीय रिज़र्व बैंक ने paytm के पेमेंट एग्रीगेटर लाइसेंस के आवेदन को ख़ारिज कर दिया था |
Paytm टारगेट प्राइस
One 97 Communications Ltd (Paytm) पर Ventura Securities द्वारा जारी किये गए एक शोध पत्र में कहा गया है की आने वाले दो साल में Paytm 1170 रूपये का टारगेट हासील कर सकता है | जबकि डोमेस्टिक ब्रोकरेज ने बुलिश केस सिनेरियो में 1444 रूपये का टारगेट दिया है |
जेफरीज ने होल्ड रेटिंग के साथ 420 रुपये का टारगेट दिया है जबकि UBS ने 490 का टारगेट दिया है और न्यूट्रल कॉल बनाये रखने का सुझाव दिया है |
यह भी पढ़ें – शेयर खरीदने से पहले ये 10 चीजें जरूर चैक करें
Paytm का पिछले 6 महीने का पर्दशन
पिछले 6 महीने के प्रदर्शन की बात करें तो paytm ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है paytm ने पिछले 6 महीने में 54 प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न दिया है | 6 महीने पहले शेयर की प्राइस 403 रूपये थी जो अब 6 महीने बाद बढ़कर 624 रूपये हो गयी है | मतलब 6 महीने पहले आपने अगर इस स्टॉक में एक लाख रूपये इन्वेस्ट किये होते तो आज आपके पास एक लाख पच्चास हजार से ज्यादा रूपये होते |
आपको बता दें की जनवरी 2024 में रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने paytm पेमेंट बैंक पर कई तरह के बैन लगा दिए थे | इस वजह से शेयर के दाम 350 रूपये निचे गिर गए थे |
अस्वीकरण: हम SEBI द्वारा पंजीकृत वित्तीय सलाहकार नहीं हैं । इस लेख में दी गई जानकारी केवल शैक्षिक उद्देश्यों के लिए है और हम किसी भी शेयर को खरीदने या बेचने की सलाह नहीं देते हैं। इसलिए यदि निवेशकों को जानकारी के आधार पर कोई नुकसान होता है तो हम जिम्मेदार नहीं हैं । हमारा काम आपको बेहतर निवेश विकल्प चुनने में मदद करने के लिए शेयर बाजार और वित्तीय उत्पादों के बारे में समय पर अपडेट प्रदान करना है । कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा अपना खुद का शोध करें या किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह लें