Navratna PSU Stock: मल्टीबैगर स्टॉक NBCC को 75 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है। इस नवरत्न पीएसयू स्टॉक ने निवेशकों को पिछले 1 साल में 200% का शानदार रिटर्न दिया है। इस सरकारी कंपनी के स्टॉक के फंडामेंटल्स भी शानदार है। आईए जानते हैं कि यह स्टॉक ऑर्डर के दम पर निवेशकों को कितना रिटर्न दे सकता है।
Table of Contents
Navratna PSU Stock
आज वीरवार को शेयर बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली है। निफ्टी 0.81% के बढ़त के साथ बंद हुआ है। वहीं सेंसेक्स 0.78% की बढ़त के साथ बंद हुआ है। आज बाजार के सभी प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं। इसी बीच बाजार बंद होने के बाद सरकारी कंपनी एनबीसीसी लिमिटेड (Navratna PSU Stock) को एक बड़ा ऑर्डर मिला है।
NBCC Order Book
मल्टीबैगर नवरत्न पीएसयू एनबीसीसी लिमिटेड को 75 करोड़ रुपए का एक कॉन्ट्रैक्ट मिला है। NBCC को IIIT , नागपुर में कंस्ट्रक्शन एंड डेवलपमेंट के अलग-अलग इंफ्रा कार्यों के लिए प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंट करना है। यह कॉन्ट्रैक्ट EPC मोड पर है। ऑर्डर की कुल वैल्यू 75 करोड़ रुपए है।
read more चीन के एक्शन से चमकेगा Tata Steel, क्या निवेशकों को मिलेगा बंपर रिटर्न
NBCC Bonus Share
एनबीसीसी लिमिटेड कंपनी ने निवेशकों को 1:2 के अनुपात में बोनस शेयर देने का ऐलान किया है। इसका मतलब यह है कि निवेशकों को प्रत्येक 2 शेयर पर 1 शेयर दिया जाएगा।अगर आप भी NBCC लिमिटेड के Bonus Share का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको NBCC का स्टॉक NBCC bonus Record Date से पहले खरीदना होगा। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 7 अक्टूबर, 2024 तय की गई है।
NBCC Share Price
मल्टीबैगर स्टॉक एनबीसीसी आज गुरुवार को 1.91% की तेजी के साथ 169 रुपए पर बंद हुआ है। एनबीसीसी लिमिटेड का 52 वीक हाई 209.75 रुपए और 52 वीक लो 56.70 रुपए रहा है।
एनबीसीसी का फंडामेंटल शानदार है। कंपनी का मार्केट कैप 31,023 करोड़ रुपए है और डिविडेंड 0.37 प्रतिशत है। एनबीसीसी लिमिटेड के स्टॉक में 61.75% प्रमोटर्स की हिस्सेदारी है। इसके अलावा 24% रिटेल, 6% अन्य निवेशक,4 प्रतिशत विदेशी निवेशक और 3 प्रतिशत म्युचुअल फंड्स की हिस्सेदारी है।
read more Sahasra Electronics Solutions IPO: जबरदस्त रिटर्न पाने के लिए हो जाइए तैयार, GMP के है अच्छे संकेत
NBCC Share Price History
एनबीसीसी के स्टॉक में पिछले 6 महीने में 50% और इस साल अब तक 110% का रिटर्न दिया है वहीं पिछले 1 साल में 200% का शानदार रिटर्न दिया है। अगर लॉन्ग टाइम की बात की जाए तो पिछले 2 साल में 430%, 3 साल में 252%, और 5 साल में 357 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।
NBCC limited के बारे में
एनबीसीसी लिमिटेड कंपनी को पहले राष्ट्रीय भवन निर्माण निगम लिमिटेड के नाम से जाना जाता था। एनबीसीसी लिमिटेड पूरी तरह से भारत सरकार के स्वामित्व वाली सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी है जो आवास और शहरी कार्य मंत्रालय के अंतर्गत आती है। कंपनी मुख्य रूप से तीन प्रमुख क्षेत्र प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंसी, रियल एस्टेट और इंजीनियरिंग प्रोक्योरमेंट एंड कंस्ट्रक्शन में काम करती है।
कंपनी पूरी तरह से कर्ज मुक्त है और यह एक सरकारी कंपनी है। एनबीसीसी लिमिटेड को नवरत्न का दर्जा मिला हुआ है।एनबीसीसी इंफ्रास्ट्रक्चर सेगमेंट में भी काम कर रही है। जिसे ईपीसी भी कहा जाता है। जिसमें यह चिमनी, कूलिंग, टॉवर्स और विभिन्न प्रकार के पावर प्लांट वर्कर्स जैसी परियोजना को प्रारंभ कर रही है।
अगर आप शेयर मार्केट में नए है और शेयर मार्केट में निवेश कर अच्छा रिटर्न पाना चाहते हैं तो कोई भी स्टॉक खरीदने से पहले इन 10 बातों का ध्यान जरूर रखें।
अस्वीकरण: हम SEBI द्वारा पंजीकृत वित्तीय सलाहकार नहीं हैं । इस लेख में दी गई जानकारी केवल शैक्षिक उद्देश्यों के लिए है और हम किसी भी शेयर को खरीदने या बेचने की सलाह नहीं देते हैं। इसलिए यदि निवेशकों को जानकारी के आधार पर कोई नुकसान होता है तो हम जिम्मेदार नहीं हैं । हमारा काम आपको बेहतर निवेश विकल्प चुनने में मदद करने के लिए शेयर बाजार और वित्तीय उत्पादों के बारे में समय पर अपडेट प्रदान करना है । कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा अपना खुद का शोध करें या किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह लें