Keep an eye on these 5 stocks on monday

NHPC और RailTel समेत इन 5 शेयरों पर सोमवार को रखें नजर, मार्केट खुलते ही दिख सकती है तूफानी तेजी !

बाजार में तेजी का दौर जारी है। हालांकि Nifty और Bank Nifty में तेजी के बावजूद शेयरों में गिरावट दिखी है। अगर आप शेयर मार्केट में पैसा निवेश करते है तो आप के मन में जरूर ये सवाल आता होगा कि सोमवार को बाजार खुलते तेज़ी की सिलसिला जारी रहेगा या फिर गिरावट। शेयर बाज़ार के एक्सपर्ट सुमीत बगडिया जी की सलाह के अनुसार सोमवार को बाज़ार ऊपर के दिशा में मूव करेगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

एक्सपर्ट के बताए गए इन 5 शेयरों पर रखे नजर जिसमें मार्केट खुलते ही तूफानी तेज़ी देखने को मिल सकती है | शॉर्ट टर्म में इन शेयरों में निवेश करने से अच्छी कमाई हो सकती है तो आइए जानते है शेयरों के नाम।

सोमवार के लिए एक्सपर्ट्स के 5 पसंदीदा स्टॉक्स

दरअसल हाल ही में भारत सरकार ने 5 सरकारी कंपनियों को नवरत्न का दर्जा दिया है इस तरह अब कुल 25 नवरत्न कंपनियां हो चुकी हैं | नवरत्न का दर्जा सिर्फ सरकारी कंपनियों को ही मिल सकता है | आपको बता दें की नवरत्न कंपनियां सरकार की बिना अनुमति के अपनी कुल सम्पति का 15 फीसदी हिस्सा निवेश करने के लिए पूरी तरह से स्वतंत्र होती हैं |

यह भी पढ़ें – Paytm के शेयरों में जबरदस्त उछाल, सरकार से मिली मंजूरी, टारगेट प्राइस 1400 के पार

नवरत्न का दर्जा मिलते ही ये 5 कंपनियां सोमवार को निवेश करने के लिए एक्सपर्ट्स की पसंद बन गयी है |

1) Railtel

रेलवे स्टॉक Railtel को हाल ही में नवरत्न कंपनी के तौर पर मान्यता दिया गया है जिसका प्रभाव सोमवार को बाज़ार खुलते ही दिखेगी। बता दें कि Railtel यह एक सरकारी सेंट्रल पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज (CPSE) कंपनी है जो फिलहाल Rs 490 पर ट्रेड कर रही है। Friday को बाज़ार बंद होने से पहले सामान्य 0.42% गिरावट के साथ समाप्त हुआ था।

2) NHPC

NHPC और एक पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग (PSU) कंपनी है। यह शेयर शुक्रवार को 2.24% बढ़त के साथ  Rs 97.15 पर बंद हुआ था। NHPC बर्षिक कारोबार Rs 8,405 करोड़ रुपये है और वित्त वर्ष 2023-24 के लिए शुद्ध लाभ 3,744 करोड़ रुपये है।

3) SJVN

जल विद्युत कंपनी SJVN को भी नवरत्न का दर्जा मिला है। SJVN शेयर सामान्य 0.50% गिरावट के साथ Rs 133.05 पर बंद हुआ था। शेयर का 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 161.45 रुपये और न्यूनतम स्तर 61.45 रुपये है। शॉर्ट टर्म में यह शेयर काफी अच्छा रिटर्न दे सकता है।

4) NBCC

NBCC के शेयर काफी चर्चे में है। हाल ही कंपनी ने 2 शेयर पर एक बोनस शेयर देने का ऐलान किया है इसलिए यह शेयर सोमवार को निगाह में रहेगा। बता दें NBCC भी एक PSU कंस्ट्रक्शन कंपनी है जिसे पहले ही नवरत्न की मान्यता मिल चुका है। हालांकि शुक्रवार को शेयर में 4.22% की गिरावट देखने को मिली पर निवेशक शॉर्ट टर्म में इस शेयर से बोनस के साथ तगड़ी मुनाफा भी कमा सकते हैं। यह शेयर अभी 186.60 पर ट्रेड कर रही है।

5) SECI

सोलर एनर्जी कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (SECI) एक आनेवाली PSU कंपनी है जिसको नवरत्न की मान्यता मिली है। यह एक नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा के तरफ से आनेवाली है। आप के जानकारी के लिए बता दें यह कंपनी FY24 में 13,035 करोड़ का कारोबार किया था और अगर मुनाफा 436 करोड़ का है।

यह भी पढ़ें – अमिताभ बच्चन ने इस फ़ूड कम्पनी में खरीदी हिस्सेदारी, जल्द आने वाला है IPO, 10 हजार करोड़ से ज्यादा का फंड जुटाएगी कंपनी

अब तक इन 25 कंपनियों को मिला है नवरत्न का दर्जा

  1. Satluj Jal Vidyut Nigam Ltd.
  2. Shipping Corporation of India Limited
  3. National Fertilizers Limited
  4. Bharat Electronics Limited
  5. Mazagon Dock Shipbuilders Limited
  6. RITES
  7. Rail Vikas Nigam Limited
  8. Rashtriya Ispat Nigam Limited
  9. Solar Energy Corporation of India Limited
  10. Central Warehousing Corporation
  11. ONGC Videsh Ltd
  12. Railtel Corporation of India Limited
  13. Housing & Urban Development Corporation Limited
  14. National Aluminium Company Limited
  15. National Hydroelectric Power Corporation Limited
  16. Rashtriya Chemicals & Fertilizers Limited
  17. IRCON
  18. Hindustan Aeronautics Limited
  19. Indian Renewable Energy Development Agency Limited
  20. Engineers India Limited
  21. Mahanagar Telephone Nigam Limited
  22. Neyveli Lignite Corporation Limited
  23. NMDC Limited
  24. National Buildings Construction Corporation Limited
  25. Container Corporation of India Limited

अस्वीकरण: हम SEBI द्वारा पंजीकृत वित्तीय सलाहकार नहीं हैं । इस लेख में दी गई जानकारी केवल शैक्षिक उद्देश्यों के लिए है और हम किसी भी शेयर को खरीदने या बेचने की सलाह नहीं देते हैं। इसलिए यदि निवेशकों को जानकारी के आधार पर कोई नुकसान होता है तो हम जिम्मेदार नहीं हैं । हमारा काम आपको बेहतर निवेश विकल्प चुनने में मदद करने के लिए शेयर बाजार और वित्तीय उत्पादों के बारे में समय पर अपडेट प्रदान करना है । कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा अपना खुद का शोध करें या किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह लें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top