ireda share price

IREDA के लिए बहुत बड़ी गुड न्यूज़ सामने आई है, फोकस में रहेगा शेयर !

IREDA Share Price: इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी लिमिटेड की मौजूदा वित्त वर्ष 2024-25 की पहली 6 माही में शानदार परफॉर्मेंस दिया है। 30 सितंबर 2024 तक इरेडा के लोन सेंक्शन में 303% की बढ़ोतरी दर्ज की है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

IREDA News

इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी लिमिटेड को लेकर एक अच्छी खबर सामने आई है। शेयर बाजार को जानकारी दी है कि उनका प्रदर्शन चालू वित्त वर्ष की पहली 6 माही के दौरान शानदार रहा है। कंपनी ने बताया है कि 30 सितंबर तक के प्रोविजनल आंकड़े जबरदस्त रहे हैं। लोन अप्रूवल के मामले में 303 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है। मंगलवार को कंपनी के शेयर बीएसई में 1.87% की गिरावट के साथ 230.75 रुपए पर बंद हुए हैं।

इरेडा का मार्केट कैप 62,020 करोड़ रुपए है। इरेडा के रेवेन्यू में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिली है और प्रॉफिट भी लगातार बढ़ता जा रहा है। इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी लिमिटेड के स्टॉक में 75% प्रमोटर्स की हिस्सेदारी है। इसके अलावा 22% रिटेल निवेशकों की और 3% विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी है।

read more 274 रुपये से 1 रूपये पर आ गया था भाव, अब गिरते बाजार में भी रोज लग रहा है अप्पर सर्किट, जानिए क्या है कारण?

इस वित्त वर्ष में IREDA का शानदार प्रदर्शन

कंपनी ने बताया है कि पिछले वित वर्ष में इसी दौरान कुल 4437 करोड़ रुपए का लोन अप्रूवल किया गया था। लेकिन इस बार अब तक 17,860 रुपए का लोन अप्रूव किया जा चुका है। इरेडा की तरफ से जानकारी मिली है कि 30 सितंबर 2023 तक पिछले वित्त वर्ष में 6273 करोड़ रुपए का लोन पेमेंट कर दिया गया था, जो कि इस बार अब तक 56 प्रतिशत के मुनाफे के साथ 9787 करोड़ रुपए हो गया है।

IREDA कंपनी ने हाल ही में अपने फंड जुटाना की योजना के बारे में जानकारी दी है। कंपनी का इरादा 4500 करोड़ रुपए तक जुटाने का है। कंपनी यह रकम FPO के जरिए भी जुटा सकती है। सरकार की हिस्सेदारी में 7% की कमी आ सकती है। सरकार के पास फिलहाल 75% हिस्सेदारी है।

IREDA Share Price

IREDA का शेयर एनएसई पर कल 1 अक्टूबर मंगलवार को 3.97 अंक या 1.70% की गिरावट के साथ 230.91 रुपए पर बंद हुआ था। इरेड़ा का 52 वीक हाई 310 रुपए और 52 वीक लो ₹50 रहा है।

read more 274 रुपये से 1 रूपये पर आ गया था भाव, अब गिरते बाजार में भी रोज लग रहा है अप्पर सर्किट, जानिए क्या है कारण?

IREDA Share Price History

इरेडा के स्टॉक ने इस साल निवेशकों को 120% का शानदार रिटर्न दिया है। जिस वजह से पोजीशनल निवेशकों का पैसा दोगुना से अधिक हो चुका है। वहीं पिछले 6 महीनों में स्टॉक को होल्ड करने वाले निवेशकों को अब तक 60% का रिटर्न मिल चुका है। इरेडा के निवेशकों को बीते 1 साल में 361% का रिटर्न मिल चुका है।

अस्वीकरण: हम SEBI द्वारा पंजीकृत वित्तीय सलाहकार नहीं हैं । इस लेख में दी गई जानकारी केवल शैक्षिक उद्देश्यों के लिए है और हम किसी भी शेयर को खरीदने या बेचने की सलाह नहीं देते हैं। इसलिए यदि निवेशकों को जानकारी के आधार पर कोई नुकसान होता है तो हम जिम्मेदार नहीं हैं । हमारा काम आपको बेहतर निवेश विकल्प चुनने में मदद करने के लिए शेयर बाजार और वित्तीय उत्पादों के बारे में समय पर अपडेट प्रदान करना है । कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा अपना खुद का शोध करें या किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह लें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top