भारत में काफी सारे लोग शेयर मार्केट को लीगल सट्टा कहते है जिसका कारण यह बताया जाता है की जिस तरह सट्टे में जीत या हार का कोई अनुमान नहीं लगाया जा सकता उसी तरह से शेयर मार्केट में भी प्रॉफ़िट या लॉस का कोई अनुमान नहीं लगाया जा सकता। लेकिन यह बिल्कुल सही नहीं है क्योंकी शेयर मार्केट की निवेशक के पास जितनी जानकारी या अनुभव होता है, उसके मुनाफे की संभावनाएं उतनी ही बढ़ जाती है। अगर आप मार्केट में रुचि रखते हो तो आपको Grey Market Premium IPO के बारे में भी पता होना चाहिए, जो आज हम आपको बताएंगे।
Table of Contents
Grey Market क्या होता है?
ग्रे मार्केट प्रीमियम आईपीओ क्या है, इसे समझने के लिए पहले आपको Grey Market को समझना होगा क्योंकी तभी आप Grey Market Premium IPO को समझ पाएंगे। ग्रे मार्केट को समझने के लिए आपको ध्यान देना होगा इसकी टर्म ‘ग्रे’ पर, ग्रे होता है व्हाइट और ब्लैक के बीच का कलर, जो दर्शाता है लीगल और इलीगल के बीच के स्पेस को। जहां एक तरफ व्हाइट मार्केट पूरी तरह से लीगल होता है और सरकार द्वारा रेगुलेट किया जाता है तो वहीं दूसरी तरफ ब्लैक मार्केट इलीगल होता है और सरकार द्वारा रेगुलेट नहीं किया जाता है |
अब अगर बात की जाए ग्रे मार्केट की तो ग्रे मार्केट ब्लैक मार्केट और व्हाइट मार्केट के बीच का एक वह स्पेस मार्केट होता है जिसके लिए कोई rule and regulations ही नहीं होती। अगर शेयर मार्केट में ग्रे मार्केट के बारे में बात की जाए तो किसी भी शेयर पर सेबी की rule and regulations लागू होती है बाजार में लिस्ट होने के बाद लेकिन शेयर के बाजार में लिस्ट होने से पहले आईपीओ की घोषणा के बाद से ही उसमें ट्रेड चालू हो जाती है ग्रे मार्केट में जहां अनऑफिशियल स्टॉक और एप्लीकेशंस को खरीदा और बेचा जाता है।
अगर ग्रे मार्केट को थोड़ा और गहराई से समझा जाए तो ग्रे मार्केट एक ऐसा मार्केट होता है जिसमें स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग के लिए लॉन्च होने से पहले ही शेयर्स और उनकी एप्लीकेशंस को खरीदा और बेचा जाता है। ग्रे मार्केट में ट्रेडिंग के लिए सामान्य तौर पर प्लेटफॉर्म नहीं होते तो ऐसे में डीलर्स के द्वारा यह मार्केट ऑपरेट होता है। इनिशियल पब्लिक आफरिंग के अनाउंसमेंट से लेकर शेयर के बाजार में लिस्ट होने तक वह शेयर एक तरह से ग्रे मार्केट में होता है, जहा उसे खरीदा और बेचा जाता है।
यह भी पढ़ें – शेयर खरीदने से पहले ये 10 चीजें जरूर चैक करें
Grey Market कैसे काम करता है?
ग्रे मार्केट प्रीमियम आईपीओ क्या है को समझने के लिए आपको यह पता होना चाहिए कि ग्रे मार्केट क्या है बल्कि साथ में यह भी पता होना चाहिए कि आखिर ग्रे मार्केट कैसे काम करता है? तो जानकारी के लिए बता दे की ग्रे मार्केट में डिमांड और सप्लाई के आधार पर शेयर्स और एप्लीकेशंस की कीमत घटती बढ़ती रहती है और रिटेल ट्रेडर्स और रिटेल इन्वेस्टर्स इसमें निवेश किया करते हैं। अगर कोई व्यक्ति आईपीओ से एग्जिट लेना चाहे तो ग्रे मार्केट इसे संभव बना सकता है, क्युकी ग्रे मार्केट में स्टॉक लिस्ट होने से पहले ही उन्हें बेचा जा सकता है।
ग्रे मार्केट का सारा खेल आईपीओ आने से लेकर शेयर्स के स्टॉक मार्केट में लिस्ट होने तक का रहता है जिसमें अगर कोई व्यक्ति आईपीओ में आवेदन नहीं कर पाया तो वह ग्रे मार्केट के द्वारा स्टॉक्स लिस्ट होने से पहले खरीद सकता है और वहीं दूसरी तरफ कोई व्यक्ति अगर आईपीओ से निकलना चाहता है तो वह भी स्टॉक लिस्ट होने से पहले ही उन्हें ग्रे मार्केट में भेज सकता है। इसके अलावा काफी सारे लोग ग्रे मार्केट का उपयोग स्टॉक की लिस्ट होने के बाद आने वाली मूवमेंट और कीमत के प्रेडिक्शन के लिए भी करते हैं।
यह भी पढ़ें – ट्रैडिंग कितने प्रकार की होती है
Grey Market Stock किसे कहते है?
Grey Market Premium IPO हमको समझने से पहले आपको यह पता होना चाहिए कि आखिर ग्रे मार्केट स्टॉक क्या होता है? तो जानकारी के लिए बता दें की ग्रे मार्केट स्टॉक कहा जाता है उस स्टॉक को जो ग्रे मार्केट में अनऑफिशियल तरीके से ट्रेड करता है अर्थात खरीदा और बेचा जाता है। जब कंपनियां अपने स्टॉक को आईपीओ से पहले ग्रे मार्केट में ट्रेडर्स के द्वारा जारी कर देती है तो वह स्टॉक ग्रे मार्केट स्टॉक कहलाता है। सामान्य तौर पर ग्रे मार्केट में डील म्युचुअल ट्रस्ट पर हुआ करती है।
ग्रे मार्केट ट्रेडिंग को सामान्य तौर पर डीलर्स के द्वारा ऑपरेट किया जाता है जिसमें डीलर्स एक ब्रोकर की तरह काम करते हैं सेलर और बायर्स के बीच में। यह डीलर का काम होता है कि वह आईपीओ के आने के बाद स्टॉक्स बायर्स को दिलवाए और जिस भी कीमत पर डील हुई थी, उसके अनुसार पैसे सेलर को दिलवाए। ऐसे काफी सारे डीलर्स होते हैं जो ग्रे मार्केट में स्टॉक और एप्लीकेशंस की डील करवाते हैं। भारत में ग्रे मार्केट लीगल और अनऑफिशियल रूप से काम करता है।
शेयर मार्केट में Grey Market Premium IPO क्या होता है?
अगर आप शेयर बाजार के बारे में सीख रहे हो या फिर शेयर बाजार में निवेश करते हो तो एक चीज जो आपको पता होनी चाहिए वह है ग्रे मार्केट प्रीमियम आईपीओ, जिसकी जानकारी आपको अगर आप ग्रे मार्केट में ट्रेड नहीं करने वाले हो तब भी रखनी चाहिए क्योंकि ग्रे मार्केट प्रीमियम आईपीओ से काफी हद तक शेयर की लिस्टिंग के बाद होने वाली उसकी मूवमेंट और कीमत का पता चल जाता है। ऐसे में आपको यह पता होना चाहिए कि आखिर शेयर मार्केट में Grey Market Premium IPO क्या होता है?
अगर आप नहीं जानते कि शेयर मार्केट में Grey Market Premium IPO क्या होता है तो जानकारी के लिए बता दे की ग्रे मार्केट में जिस कीमत पर किसी भी कंपनी के शेयर बेचे जा रहे होते है, उसे ग्रे मार्केट प्रीमियम कहा जाता है। ग्रे मार्केट प्रीमियम काफी हद तक यह अनुमान लगाने में मदद कर देता है की लिस्टिंग के दिन कंपनी के शेयर की कीमत किस तरफ मूव करने वाली है। ऐसे में अगर आप किसी आईपीओ का आकलन करना चाहते हो तो उसका ग्रे मार्केट प्रीमियम आपकी काफी मदद कर सकता है।
यह भी पढ़ें – डिविडेंड क्या है? डिविडेंड देने वाली कंपनियों की लिस्ट
Grey Market Premium IPO के बारे में पता होना क्यों जरूरी है?
अगर आप ग्रे मार्केट प्रीमियम के बारे में अधिक जानकारी नहीं रखते तो सामान्य से बात है कि आपको यह भी नहीं पता होगा कि आखिर ग्रे मार्केट प्रीमियम आईपीओ के बारे में पता होना क्यों जरूरी है तो जानकारी के लिए बता दे की स्टॉक मार्केट में मुनाफा कमाने के लिए आईपीओ पर नजर रखना जरूरी होता है क्योंकि आईपीओ के द्वारा कई बार काफी अच्छा रिटर्न काफी कम समय में प्राप्त किया जा सकता है। इसके अलावा किसी भी स्टॉक की लिस्टिंग के बाद अगर सही ट्रैड ली जाए तो उससे भी अच्छा मुनाफा कमाया जाता है।
लेकिन इन सबके लिए यह जरूरी होता है की लिस्टिंग के बाद होने वाली स्टॉक की मूवमेंट के बारे में लोगों को जानकारी हो। लिस्टिंग के बाद होने वाली स्टॉक की मूवमेंट के बारे में प्रेडिक्शन करने का सबसे सही तरीका किसी भी आईपीओ की ग्रे मार्केट प्रीमियम के बारे में पता करना है। किसी भी आईपीओ के ग्रे मार्केट प्रीमियम के बारे में पता होने पर आसानी से लिस्टिंग के बाद शेयर की कीमत और मूवमेंट का अंदाजा लगा सकते हो और उसके अनुसार ट्रेड लेकर या फिर निवेश करके काफी कम समय में काफी अच्छा हो।
निष्कर्ष!
काफी सारे समझदार निवेशक आईपीओ में निवेश करके या फिर लिस्टिंग के तुरंत बाद शेयर में ट्रेड लेकर मुनाफा कमाता है जिसके लिए वह निवेशक Grey Market Premium IPO पर नजर रखता है, परंतु कई लोगों यह ही नहीं पता होता कि आखिर यह है क्या चीज? यही कारण है कि हमने यह लेख तैयार किया जिसमें हमने ग्रे मार्केट प्रीमियम आईपीओ की पूरी जानकारी आसान भाषा में दी और लोगों को बताया कि आखिर आपको बताया कि यह क्या होता है और कैसे काम करता है जिससे कि आप भी इसका फायदा उठा सको।
अस्वीकरण: हम SEBI द्वारा पंजीकृत वित्तीय सलाहकार नहीं हैं । इस लेख में दी गई जानकारी केवल शैक्षिक उद्देश्यों के लिए है और हम किसी भी शेयर को खरीदने या बेचने की सलाह नहीं देते हैं। इसलिए यदि निवेशकों को जानकारी के आधार पर कोई नुकसान होता है तो हम जिम्मेदार नहीं हैं । हमारा काम आपको बेहतर निवेश विकल्प चुनने में मदद करने के लिए शेयर बाजार और वित्तीय उत्पादों के बारे में समय पर अपडेट प्रदान करना है । कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा अपना खुद का शोध करें या किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह लें