Defence Stock: इस डिफेंस कंपनी ने शेयर बाजार को जानकारी दी है कि उसे सैटकाॅम सिस्टम की सप्लाई के लिए दिग्गज कंपनी लार्सन एंड टुब्रो से 44.49 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है। इस कंपनी को लगातार दूसरे दिन ऑर्डर मिला है। क्या इस स्टॉक में ऑर्डर के दम पर जबरदस्त तेजी देखने को मिल सकती है आईए जानते हैं।
Table of Contents
Defence Stock Order News
एयरोस्पेस एंड डिफेंस कंपनी Avantel Ltd को लगातार दूसरे दिन बड़ा ऑर्डर मिला है। शुक्रवार को कंपनी ने जानकारी दी है कि उसे सैटकॉम सिस्टम की सप्लाई के लिए दिग्गज कंपनी लार्सन एंड टुब्रो से 44.49 करोड़ रुपए का बड़ा ऑर्डर हासिल हुआ है।
डिफेंस स्टॉक Avantel का मार्केट कैप 4,175 करोड़ रुपए है। इस स्टॉक में 176 प्रतिशत रिटेल निवेशकों की हिस्सेदारी है और 40% प्रमोटर्स की हिस्सेदारी है।
Avantel Order Book
अवेंटल लिमिटेड कंपनी को लगातार दूसरे दिन ऑर्डर मिला है। डिफेंस कंपनी को शुक्रवार को L&T से ऑर्डर मिला है। इस कॉन्ट्रैक्ट में सैटकाॅम सिस्टम की सप्लाई भी शामिल है। अवेंटल लिमिटेड कंपनी को यह ऑर्डर मार्च 2025 तक पूरा करना है। इस हफ्ते कंपनी का यह दूसरा बड़ा ऑर्डर है। इससे पहले 26 सितंबर को डिफेंस पीएसयू भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड से 3.45 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है और कंपनी को यह ऑर्डर जुलाई 2025 तक पूरा करना है।
read more अनिल अंबानी की इस कंपनी ने निवेशकों को किया मालामाल, 8 दिन में 47% का दिया तगड़ा रिटर्न
Avantel Share Price
डिफेंस सेक्टर की कंपनी अवेंटल लिमिटेड का स्टॉक शुक्रवार को 1.13 अंक या 0.65% की गिरावट के साथ 171.56 रुपए पर बंद हुआ है। अवेंटल का 52 वीक हाई 211.40 रुपए और 52 वीक लो 166 रुपए रहा है।
Avantel Share Price History
मल्टीबैगर डिफेंस स्टॉक ने पिछले 6 महीने में 73% का शानदार रिटर्न दिया है। इस साल अब तक यह 46 प्रतिशत रिटर्न दे चुका है। पिछले 1 साल में इस मल्टीबैगर स्टॉक में निवेशकों को 127 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। वहीं पिछले दो साल में यह डिफेंस स्टॉक 796% और 3 साल में लगभग 1220% तक दमदार रिटर्न दे चुका है।
Avantel Ltd के बारे में
अवेंटल लिमिटेड कंपनी की स्थापना अक्टूबर 1994 में हुई थी। यह वायरलेस और उपग्रह संचार से जुड़े प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी है। इसके अलावा यह कंपनी रक्षा इलेक्ट्रॉनिक, रडार प्रणालियों और नेटवर्क प्रबंधन सॉफ्टवेयर के क्षेत्र में भी काम करती है। कंपनी रक्षा से जुड़े सॉफ्टवेयर और कम्युनिकेशंस डिवाइस बनती है।
read more रॉकेट बन गया यह Penny Stock, 1 महीने में 2 गुना, 6 महीने में 3 गुना कर दिया निवेशकों का पैसा
अवेंटल भारतीय रक्षा सेवाऐं समाधान प्रदान करने में माहिर हैं। इसमें विभिन्न रेडियो, कॉम्पोनेंट्स और यूनीक प्रोडक्ट्स जैसे सैटलाइट कम्युनिकेशंस, HF कम्युनिकेशंस, इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर और रडार सिस्टम को बनाया है। मौजूदा समय में अवेंटल एससीए अनुरूप सॉफ्टवेयर डिफाइंड रेडियो, हाई पावर HF सिस्टम, एयर डिफेंस रडार और छोटे उपग्रहों को विकसित करके अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करने पर काम कर रहा है।
- आवंटेल लिमिटेड कंपनी के ग्राहकों में भारतीय सेना, भारतीय नौसेना, भारतीय रेलवे, इसरो और डीआरडीओ जैसी कंपनियां शामिल है।
- कंपनी की एक सुविधा आनंदपुरम मंडल के गंभ्भीरम गांव में है, जहां उत्पादन और अनुसंधान और विकास होता है।
- कंपनी का कॉरपोरेट ऑफिस हैदराबाद में स्थित है।
- कंपनी की आर&डी सुविधा को डीएसआईआर, भारत सरकार ने आरएफ डिजाइन, एम्बेडड सिस्टम, सिगनल प्रोसेसिंग और सॉफ्टवेयर के क्षेत्र में मान्यता दी है।
- कंपनी ने BSNL से HDSL के लिए 8.6 करोड रुपए का ऑर्डर execute किए हैं।
अस्वीकरण: हम SEBI द्वारा पंजीकृत वित्तीय सलाहकार नहीं हैं । इस लेख में दी गई जानकारी केवल शैक्षिक उद्देश्यों के लिए है और हम किसी भी शेयर को खरीदने या बेचने की सलाह नहीं देते हैं। इसलिए यदि निवेशकों को जानकारी के आधार पर कोई नुकसान होता है तो हम जिम्मेदार नहीं हैं । हमारा काम आपको बेहतर निवेश विकल्प चुनने में मदद करने के लिए शेयर बाजार और वित्तीय उत्पादों के बारे में समय पर अपडेट प्रदान करना है । कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा अपना खुद का शोध करें या किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह लें