accelya solutions dividend record date

इस IT Stock में बनेगा मोटा पैसा, कंपनी 1 शेयर पर दे रही है ₹40 का डिविडेंड, जानें रिकॉर्ड डेट

Accelya Solutions Dividend: आईटी सेक्टर की कंपनी एक्सेल्या सॉल्यूशंस इंडिया ने निवेशकों को फाइनल डिविडेंड देने का ऐलान किया है। कंपनी ने इसके लिए रिकॉर्ड डेट भी तय कर दी है। आइए इसके रिकॉर्ड डेट के बारे में जानते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Accelya Solutions Dividend

बहुत सी कंपनियां समय समय पर निवेशकों को डिविडेंड का तोहफा देते रहती है। उन्हें में से एक कंपनी के बारे में आज हम जानेंगे। जिसने निवेशकों को फाइनल डिविडेंड देने का ऐलान किया है।

एयरलाइन इंडस्ट्री को सॉफ्टवेयर उपलब्ध कराने वाली ग्लोबल कंपनी Accelya Solutions का हिस्सा Accelya Solutions India अपने निवेशकों को ₹40 प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देने वाली है। कंपनी ने अप्रैल जून 2024 तिमाही के नतीजे की घोषणा करने के बाद वर्ष 2024 के लिए फाइनल डिविडेंड की घोषणा की थी।

Accelya Solutions Dividend Record Date

एक्सेल्या सॉल्यूशंस इंडिया ने शेयर बाजार को जानकारी दी है कि यह अपने निवेशकों को 1 शेयर पर ₹40 का फाइनल डिविडेंड देगी। यानी की कंपनी ने 400% का फाइनल डिविडेंड देने का ऐलान किया है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 4 अक्टूबर 2024 तय की गई है। इसका मतलब यह है कि अगर आप भी इस डिविडेंड का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपके पास एक्सेल्या सॉल्यूशंस इंडिया के स्टॉक 4 अक्टूबर से पहले होने चाहिए।

read more इस‌ Telecom Company ने 1 साल में दिया 500% का शानदार रिटर्न, आगे देखने को मिल सकती है तूफानी तेजी!

Accelya Solutions Dividend History

Accelya Solutions का यह साल 2024 का दूसरा डिविडेंड है। इससे पहले कंपनी ने 29 जनवरी, 2024 को ₹25 प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड दिया था और इससे पहले साल 2023 में कंपनी ने 6 अक्टूबर को 30 रुपए प्रति शेयर और 2 फरवरी को ₹35 प्रति का डिविडेंड दिया था। इसके अलावा कंपनी ने साल 2022 में दो बार और 2021 में भी दो बार निवेशकों को डिविडेंड का तोहफा दिया है।

Accelya Solutions Share Price

एक्सेल्या सॉल्यूशंस का शेयर आज कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोमवार को 20.70 अंक या 1.12% की बढ़त के साथ 1868.95 रुपए पर कारोबार कर रहा है। एक्सेल्या सॉल्यूशंस इंडिया का 52 वीक हाई 2127.40 रुपए और 52 वीक लो 1310 रुपए रहा है।

Accelya Solutions Share Price History

एक्सेल्या सॉल्यूशंस इंडिया ने पिछले हफ्ते निवेशकों को 3.62% का रिटर्न दिया है। वहीं पिछले एक महीने में 7%, 1 साल में 13%, और 3 साल में 45% का रिटर्न दिया है। अगर इसके पिछले 5 साल के परफॉर्मेंस देखी जाए तो इसने 124.61% का शानदार रिटर्न दिया है।

read more IDFC के 100 शेयर के बदले IDFC First Bank के पाएं 155 शेयर, जानें कब होगा मर्जर

Accelya Solutions India Ltd के बारे में

एक्सेल्या सॉल्यूशंस लिमिटेड कंपनी एक सार्वजनिक कंपनी है जो हवाई परिवहन और यात्रा उद्योगों के लिए समाधान उपलब्ध कराती है। यह कंपनी यात्रियों, कार्गो और एयरलाइन उद्योगों के लिए भी सॉल्यूशंस उपलब्ध कराती है।

कंपनी यात्रियों के लिए ऑफर ऑप्टिमाइजेशन और पर्सनलाइजेशन, ऑर्डर और चैनल मैनेजमेंट, ऑर्डर अकाउंटिंग और सलाह जैसे समाधान, कार्गो के लिए कार्गो ऑफर मैनेजमेंट और निर्माण, ऑर्डर मैनेजमेंट, वेयरहाउस ऑप्टिमाइजेशन और कार्गो ऑर्डर अकाउंटिंग जैसे समाधान उपलब्ध कराती है। इसके अलावा एयरलाइन उद्योग के लिए नई वितरण क्षमता, चैनल और ऑर्डर मैनेजमेंट, ऑफर निर्माण प्रबंधन और पर्सनलाइजेशन, ऑर्डर आश्वासन, सुलह और ऑर्डर अकाउंटिंग जैसे समाधान प्रधान करती है।

अस्वीकरण: हम SEBI द्वारा पंजीकृत वित्तीय सलाहकार नहीं हैं । इस लेख में दी गई जानकारी केवल शैक्षिक उद्देश्यों के लिए है और हम किसी भी शेयर को खरीदने या बेचने की सलाह नहीं देते हैं। इसलिए यदि निवेशकों को जानकारी के आधार पर कोई नुकसान होता है तो हम जिम्मेदार नहीं हैं । हमारा काम आपको बेहतर निवेश विकल्प चुनने में मदद करने के लिए शेयर बाजार और वित्तीय उत्पादों के बारे में समय पर अपडेट प्रदान करना है । कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा अपना खुद का शोध करें या किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह लें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top