PSU Stock To Buy: शेयर बाजार में लगातार चार दिनों से जबरदस्त गिरावट देखने को मिल रही है। मार्केट एक्सपर्ट ने कहा है इसी गिरावट के बीच ये ऑयल एंड गैस सेक्टर का PSU stock इतिहास रचने वाला है. आइए इसके टारगेट प्राइस के बारे में जानते हैं।
Table of Contents
Gail News
शेयर बाजार में आज शुक्रवार को भी भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है और सेंसेक्स निफ्टी लगभग एक प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। बाजार के इसी उठा पटक के बीच कुछ ऐसे शानदार स्टॉक नजर आ रहे हैं जो कि निवेशकों को शानदार रिटर्न दे सकते हैं। इनमें ब्रोकरेज फर्म सिटी ने ऑयल ऐंड गैस सेक्टर के PSU stock Gail India को बाय करने की सलाह दी है। सिटी ने गेल इंडिया पर खरीदारी की सलाह दी है। बीते 1 साल में यह शेयरधारकों की वेल्थ डबल कर चुका है।
गेल इंडिया के स्टॉक में मार्केट एक्सपर्ट के द्वारा 70% बाय रेटिंग दी गई है। गेल इंडिया के फंडामेंटल्स शानदार है और कंपनी का मार्केट के 1,57,605 करोड़ रुपए हैं और डिविडेंड यील्ड 2.29% है। गेल इंडिया के स्टॉक में 52% प्रमोटर्स की हिस्सेदारी है। इसके अलावा रिटेल निवेशकों की 14 प्रतिशत और विदेशी निवेशकों की 15% हिस्सेदारी है।
read more अनिल अंबानी की बल्ले-बल्ले, Reliance Power को भूटान देश से मिला 1.2 GW का मेगा ऑर्डर
Gail Share Price Target
ब्रोकरेज फर्म सिटी में गेल इंडिया के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है। ब्रोकरेज ने इस स्टॉक के लिए 290 रुपए का टारगेट प्राइस बताया है। आज 4 अक्टूबर को यह स्टॉक 230 रुपए पर बंद हुआ है। मौजूदा भाव से इस स्टॉक में 31% की शानदार तेजी देखने को मिल सकती है।
Gail Share Price
गेल का स्टॉक आज कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन 4 अक्टूबर को 9.90 अंक या 4.12% की गिरावट के साथ 230.40 पर बंद हुआ है। गेल का 52 वीक हाई 246.35 रुपए और 52 वीक लो 116.15 रुपए रहा है।
शेयर बाजार में भारी गिरावट के बीच गेल इंडिया का स्टॉक भी 4% की गिरावट के साथ बंद हुआ है। यानी की मार्केट एक्सपर्ट की राय के अनुसार यह खरीदारी करने का अच्छा मौका है। क्योंकि स्टॉक में आगे शानदार तेजी देखने को मिलेगी।
read more IREDA के लिए बहुत बड़ी गुड न्यूज़ सामने आई है, फोकस में रहेगा शेयर !
Gail Share Price History
गेल इंडिया के स्टॉक ने निवेशकों की वेल्थ लगभग साल भर में डबल कर दी है। इस साल अब तक निवेशकों को 40% से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है। वहीं पिछले 1 साल में 85%, 3 साल में 110% का रिटर्न दिया है। अगर इसके पिछले 5 साल के परफॉर्मेंस देखी जाए तो स्टॉक ने 162 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।
अस्वीकरण: हम SEBI द्वारा पंजीकृत वित्तीय सलाहकार नहीं हैं । इस लेख में दी गई जानकारी केवल शैक्षिक उद्देश्यों के लिए है और हम किसी भी शेयर को खरीदने या बेचने की सलाह नहीं देते हैं। इसलिए यदि निवेशकों को जानकारी के आधार पर कोई नुकसान होता है तो हम जिम्मेदार नहीं हैं । हमारा काम आपको बेहतर निवेश विकल्प चुनने में मदद करने के लिए शेयर बाजार और वित्तीय उत्पादों के बारे में समय पर अपडेट प्रदान करना है । कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा अपना खुद का शोध करें या किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह लें