Share Market: शेयर बाजार पिछले दो हफ्तों से रिकॉर्ड हाई को छू रहे थे या फिर कहा जाए की रिकॉर्ड हाई के आसपास ही थे। परंतु आज शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली है। आईए जानते हैं कि आज शेयर बाजार में गिरावट के क्या कारण हो सकते हैं और कल मार्केट कैसा रहेगा?
Table of Contents
Share Market Crash today
शेयर बाजार में आज सितंबर महीने के अंतिम दिन भारी गिरावट देखने को मिली। आज कारोबारी हफ्ते के पहले दिन ही शेयर बाजार की शुरुआत सुस्ती के साथ हुई और पूरे दिन लाल निशान में ही कारोबार करता रहा। यहां तक की पहले दो-तीन घंटे में ही सेंसेक्स में 1-1 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली थी।
दोपहर 12:45 के आसपास सेंसेक्स में 970 अंकों की गिरावट देखने को मिली। वहीं निफ्टी 280 अंक की गिरावट के साथ 25,897 अंकों पर चल रहा था। बैंक निफ्टी में 783 अंकों की गिरावट आई थी और यह 53,050 के स्तर पर था मिड कैप और स्मॉल कैप में भी दबाव देखने को मिला।
READ MORE इस IT Stock में बनेगा मोटा पैसा, कंपनी 1 शेयर पर दे रही है ₹40 का डिविडेंड, जानें रिकॉर्ड डेट
कारोबार के अंत में निफ्टी 368.10 अंक या 1.41% के गिरावट के साथ 25,810.85 रुपए पर बंद हुआ है। सेंसेक्स 1272.07 अंक या 1.49% की गिरावट के साथ 84299.78 रुपए पर बंद हुआ है। वहीं बैंक निफ्टी 1.60% की गिरावट के साथ 52978.10 पर बंद हुआ है। आज सोमवार को शेयर बाजार में मुनाफा वसूली देखने को मिली है। लेकिन प्रॉफिट बुकिंग के अलावा बाजार में गिरावट के पीछे और भी कारण है, आइए उनके बारे में जानते हैं?
आज Share Market क्यों गिरा?
शेयर बाजार में आज गिरावट आने का मुख्य कारण FIIs (Foregien Institutional Investors) की बिकवाली तो है ही क्योंकि शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक शुक्रवार को बिकवाली कर रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 1209.10 करोड़ रुपए के शेयर बेचे थे। इसके अलावा ग्लोबल ट्रिगर्स के चलते शेयर बाजार में ज्यादा गिरावट देखने को मिली है।
कारोबार की शुरुआत में आज एशियाई बाजार में बड़ी हलचल रही। जापान में Nikkei 1800 अंकों तक गिर गया था, क्योंकि वहां नए प्रधानमंत्री के नाम का ऐलान के बाद ब्याज दरें तेजी से बढ़ाई जाने का डर बढ़ गया। जिससे बाजार में भारी गिरावट आई और इसका असर भारतीय बाजार पर भी देखने को मिला।
READ MORE इस Telecom Company ने 1 साल में दिया 500% का शानदार रिटर्न, आगे देखने को मिल सकती है तूफानी तेजी!
बाजार में गिरावट के पीछे सबसे बड़ी वजह मिडल ईस्ट में तनाव के चलते प्रॉफिट बुकिंग रही। इजरायल की ओर से ईरान समर्थित ताकतों पर लगातार हमले से वहां संघर्ष और तनाव और बढ़ने की संभावना है। यह बाजार के लिए बड़ा चिंता का विषय है। वैसे तो महीनों से बाजार इस स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। लेकिन वीकेंड पर हिजबुल्लाह चीफ नसरुल्लाह को इजरायल की ओर से खत्म किए जाने के बाद से तनाव और ज्यादा बढ़ गया है। इसलिए निवेशक सतर्क हो गए हैं।
SAS Online के फाउंडर और CEO श्रेय जैन ने कहा कि बाजार में बड़ी गिरावट आई, इसके पीछे बड़ा कारण जियोपॉलिटिकल टेंशन रही, खासकर लेबनान में इजरायल हमलों के चलते ग्लोबल बाजार में बहुत ज्यादा अनिश्चितता बनी हुई है. लेकिन इस सेटबैक के बावजूद आउटलुक पॉजिटिव बना हुआ है.
25,500 से 25,400 के रेंज में गिरावट में आए तो यहां पर खरीदारी के मौके हैं. अपसाइड पर 25,920 का इमीडिएट रेजिस्टेंस है, आगे के लेवल 26,000 और 26,200 रहेंगे. और इसके अलावा, US Fed के चेयरमैन Jerome Powell की ओर से अहम स्पीच आने वाला है, जिसके पहले बाजार सतर्क दिख रहे हैं.
अस्वीकरण: हम SEBI द्वारा पंजीकृत वित्तीय सलाहकार नहीं हैं । इस लेख में दी गई जानकारी केवल शैक्षिक उद्देश्यों के लिए है और हम किसी भी शेयर को खरीदने या बेचने की सलाह नहीं देते हैं। इसलिए यदि निवेशकों को जानकारी के आधार पर कोई नुकसान होता है तो हम जिम्मेदार नहीं हैं । हमारा काम आपको बेहतर निवेश विकल्प चुनने में मदद करने के लिए शेयर बाजार और वित्तीय उत्पादों के बारे में समय पर अपडेट प्रदान करना है । कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा अपना खुद का शोध करें या किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह लें