Tata Power Share Price: टाटा कंपनी के इस स्टॉक ने निवेशकों को पिछले 3 सालों में 234% और 5 साल में 616% का शानदार रिटर्न दिया है। टाटा पावर के स्टॉक में इस तेजी को देखते हुए मार्केट एक्सपर्ट ने टाटा पावर के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है। आइए इसके टारगेट प्राइस के बारे में जानते हैं।
Table of Contents
Tata Power News
आज 25 सितंबर को शेयर बाजार की शुरुआत लाल निशान में हुई है। परंतु आगे समय के साथ हल्की तेजी देखने को मिल रही है। इसी तेजी के बीच मार्केट एक्सपर्ट ने टाटा पावर के स्टॉक को बाय करने के सलाह दी है। मार्केट एक्सपर्ट के अनुसार स्टॉक में साल दर तारीख के आधार पर 42.67% की बढ़त देखने को मिली है।
बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, वेल्थमिल्स सिक्योरिटी के क्रांति बथिनी ने कहा है कि लंबे समय के बाद पावर शेयर में कुछ खरीदारी देखी जा सकती है और टाटा पावर इसका फायदा उठा रही है और इसी बीच निवेशकों को भी इसका फायदा उठाना चाहिए।
टाटा पावर के फंडामेंटल शानदार है। कंपनी का मार्केट कैप 1,49,446 करोड़ रुपए है और डिविडेंड यील्ड 0.43% है। कंपनी के रेवेन्यू और प्रॉफिट में लगातार बढ़त देखने को मिली है। टाटा पावर के स्टॉक में 48% प्रमोटर्स की हिस्सेदारी है और 27% रिटेल इन्वेस्टर्स की हिस्सेदारी है। इसके अलावा टाटा पावर में विदेशी निवेशकों की 10% हिस्सेदारी है।
Tata Power Share Price Target
मार्केट एक्सपर्ट कुश घोड़ासरा ने बिजनेस टुडे टीवी को बताया है कि निवेशक इस स्टॉक को दिवाली तक हॉल्ड रख सकते हैं। निवेशकों को 450 रुपए का स्टॉपलॉस रखने की सलाह होगी। मार्केट एक्सपर्ट ने स्टॉक के लिए 490 रुपए का टारगेट प्राइस बताया है।
सेबी रजिस्टर्ड रिसर्च हेड एआर रामचंद्र ने टाटा पावर के स्टॉक के लिए 510 रुपए का टारगेट प्राइस बताया है। मार्केट एक्सपर्ट की राय के अनुसार, टाटा पावर के स्टॉक में 490 रुपए से 510 रुपए का लेवल देखने को मिल सकता है और गिरावट आने पर 453 रुपए से 440 रुपए का स्तर भी देखने को मिल सकता है।
कंपनी ₹75,000 करोड़ करेगी निवेश
हाल ही में टाटा पावर लिमिटेड की सब्सिडी कंपनी टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड ने 2030 तक 20 गीगावाट परिचालन क्षमता हासिल करने के लिए 75000 के निवेश करने का वादा किया है। कंपनी पहले से ही 5 गीगावाट क्षमता का संचालन कर रही है और 5 गीगा वोट निर्माण की तैयारी में है ।
Tata Power Share Price
टाटा पावर का शेयर आज 5.15 अंक या 1.10% की गिरावट के साथ 463.75 रुपए पर कारोबार कर रहा है। टाटा पावर का 52 वीक हाई 474.25 रुपए और 52 वीक लो 230.80 रुपए रहा है।
read more ताबड़तोड़ रिटर्न पाने के लिए हो जाइए तैयार, आ गया है TechEra Engineering IPO
Tata Power Share Price History
टाटा पावर के स्टॉक ने पिछले हफ्ते निवेशकों को 4%, पिछले 1 महीने में 10%, 1 साल में 80% और 3 साल में 231% का रिटर्न दिया है। वहीं अगर इसके पिछले 5 साल के परफॉर्मेंस देखी जाए तो इस स्टॉक ने 613% का शानदार रिटर्न दिया है।
Tata Power Ltd के बारे में
टाटा पावर टाटा सामूह की एक बिजली उत्पादन और वितरण कंपनी है। यह भारत की सबसे बड़ी एकीकृत बिजली कंपनी है। टाटा पावर कंपनी लिमिटेड मुंबई भारत में स्थित है और यह बिजली उत्पादन करती है। इसकी स्थापित बिजली उत्पादन क्षमता 14,707 मेगावाट है, जिसमें से 5847 मेगावाट हरित ऊर्जा स्रोत है। बाकी थर्मल से है, जो इसे भारत की सबसे बड़ी एकीकृत बिजली कंपनी बनता है।
अस्वीकरण: हम SEBI द्वारा पंजीकृत वित्तीय सलाहकार नहीं हैं । इस लेख में दी गई जानकारी केवल शैक्षिक उद्देश्यों के लिए है और हम किसी भी शेयर को खरीदने या बेचने की सलाह नहीं देते हैं। इसलिए यदि निवेशकों को जानकारी के आधार पर कोई नुकसान होता है तो हम जिम्मेदार नहीं हैं । हमारा काम आपको बेहतर निवेश विकल्प चुनने में मदद करने के लिए शेयर बाजार और वित्तीय उत्पादों के बारे में समय पर अपडेट प्रदान करना है । कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा अपना खुद का शोध करें या किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह लें