Dividend stock : डिविडेंड से कमाई करने वाले निवेशकों के लिए गुड न्यूज़ है, NSE India की ऑफिसियल वेबसाइट पर दी गयी जानकारी के अनुसार कल यानि शुक्रवार, 16 अगस्त 2024 को 35 से ज्यादा कंपनियों की एक्स डिविडेंड डेट है, इन कंपनियों में एक कंपनी ऐसी है जो अपने शेयर धारकों को एक शेयर पर 300 रुपये का अंतरिम डिविडेंड दे रही है | अगर आप इस डिविडेंड का फायदा उठाना चाहते हो तो जल्दी कीजिये क्योंकि कल इसकी एक्स डिविडेंड डेट है और 17 अगस्त को रिकॉर्ड डेट निर्धारित की गयी है |
Table of Contents
1 शेयर पर 300 रुपये का डिविडेंड
Page Industries Limited अपने शेयर धारकों को 1 शेयर पर 300 रुपये के डिविडेंड का तोहफा दे रही है | इसके लिए कंपनी ने एक्स डिविडेंड डेट 16 अगस्त और रिकॉर्ड डेट 17 अगस्त निर्धारित की है, यानि 17 अगस्त को कम्पनी अपनी रिकॉर्ड बुक देखेगी और 17 अगस्त तक जिन निवेशकों का नाम रिकॉर्ड बुक में होगा उनको डिविडेंड का लाभ मिल जायेगा | डिविडेंड की राशी 6 सितम्बर 2024 तक शेयर धारकों को मिल जाएगी |
यह भी पढ़ें : शेयर मार्केट सीखने के लिए टॉप 5 बुक्स फ्री PDF
बुद्धवार को बाजार बंद होने के समय कंपनी के शेयर 40,700.00 INR के लेवल पर थे | पिछले 6 महीने में कम्पनी के शायरों में 12.11% की तेजी देखने को मिली है, वहीं पिछले पांच साल में कंपनी ने 124.24% का शानदार रिटर्न दिया है | Page Industries Limited कंपनी का मार्केट कैप 45,396.27 करोड़ रुपये का है, 52 वीक हाई 42,922.00 रुपये और 52 वीक लो 33,070.05 रुपये का है |
कल इन कंपनियों की भी है एक्स डिविडेंड डेट
कल 35 से ज्यादा कंपनियों की एक्स डिविडेंड डेट है निचे हमने 10 रूपये से ज्यादा डिविडेंड देने वाली कंपनियों के बारे में बताया है | आइये जानते हैं की कौनसी कम्पनी कितना डिविडेंड दे रही है
- Bata India – कंपनी एक शेयर पर 10 रुपये डिविडेंड दे रही है | Ex-Date 16 अगस्त है और Record Date भी 16 अगस्त है |
- Elcid Investments – कम्पनी एक शेयर पर 25 रुपये डिविडेंड दे रही है | Ex-Date 16 अगस्त है और Record Date भी 16 अगस्त है |
- Apollo Hospitals Enterprise – कंपनी एक शेयर पर 10 रुपये डिविडेंड दे रही है | Ex-Date 16 अगस्त है और Record Date 17 अगस्त है |
- Thyrocare Technologies – कंपनी एक शेयर पर 18 रुपये डिविडेंड दे रही है | Ex-Date 16 अगस्त है और Record Date भी 16 अगस्त है |
- Gland Pharma – कंपनी एक शेयर पर 20 रुपये डिविडेंड दे रही है | Ex-Date 16 अगस्त है और Record Date भी 16 अगस्त है |
यह भी पढ़ें : कैंडलस्टिक पैटर्न सीखने के लिए फ्री PDF
क्या है एक्स डिविडेंड डेट
जब कोई कंपनी अपने शेयरधारकों को डिविडेंड देने का निर्णय लेती है तो वह एक विशेष तारीख की घोषणा करती है जिसे “डिविडेंड डेट” कहा जाता है, “एक्स-डिविडेंड डेट” वह तारीख होती है जिस तारीख के बाद शेयर खरीदने पर नए निवेशक को डिविडेंड का फायदा नहीं मिलता यानि डिविडेंड का फायदा लेने के लिए यह जरुरी है की एक्स डेट से पहले वह शेयर निवेशक के पोर्टफोलियो में हो |
उदहारण के लिए अगर किसी कंपनी ने 1 अगस्त को “एक्स-डिविडेंड डेट” घोषित की है और अगर आप 1 अगस्त से पहले ही उस कम्पनी का शेयर खरीद लेते हैं तो आपको डिविडेंड मिलेगा, लेकिन अगर आप 1 अगस्त या इसके बाद उस कंपनी का शेयर खरीदते हैं तो आपको डिविडेंड नहीं मिलेगा |
अस्वीकरण: हम SEBI द्वारा पंजीकृत वित्तीय सलाहकार नहीं हैं । इस लेख में दी गई जानकारी केवल शैक्षिक उद्देश्यों के लिए है और हम किसी भी शेयर को खरीदने या बेचने की सलाह नहीं देते हैं। इसलिए यदि निवेशकों को जानकारी के आधार पर कोई नुकसान होता है तो हम जिम्मेदार नहीं हैं । हमारा काम आपको बेहतर निवेश विकल्प चुनने में मदद करने के लिए शेयर बाजार और वित्तीय उत्पादों के बारे में समय पर अपडेट प्रदान करना है । कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा अपना खुद का शोध करें या किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह लें
nice